पीएम मोदी आठ अप्रैल को करेंगे सभी राजनीतिक दलों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी 8 अप्रैल को सुबह 11 बजे देश में कोरोना संकट के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजनीतिक दलों से बात करेंगे। वीडियो कांन्फ्रेंसिंग में वही दल शामिल होंगे जिनसे संसद में पांच से अधिक सांसद है। पीएम मोदी के इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की जानकारी केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने दी है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बैठक में कोरोना वायरस के मुद्दे को लेकर बात की जाएगी। माना जा रहा है पीएम मोदी इस दौरान सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से कोरोना वायरस (COVID19) की रोकथाम के अलावा देशव्यापी लॉकडाउन को लेकर चर्चा कर सकते हैं। वहीं, भारत में कोरोना के संकट की बात करें तो स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में अब तक कोरोना के 2,902 मामले सामने आए हैं। कल से अब तक कोरोना के 601 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और 12 लोगों की मौत हुई है। कोरोना से पूरे देश में अब तक कुल मौतों की संख्या 68 हो गई है।