पाकिस्तान में PM हाउस के सामने एक व्यक्ति ने की खुदकुशी

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में एक व्यक्ति ने पुलिस पर अन्याय का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री सचिवालय के सामने अपने शरीर में आग लगाकर जान दे दी। एक पुलिस गश्ती दल उसे बचाने पहुंचा और वह उसे निकट के अस्पताल में ले गया। लेकिन गंभीर रूप से झुलस जाने के कारण के दम तोड़ दिया। बाद में सचिवालय पुलिस थाने के प्रमुख असीम गुलजार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अजीज ने अपने क्षेत्र के एक प्रभावशाली नेता के खिलाफ मुर्री के थाने में शिकायत दर्ज करायी थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। गुलजार के अनुसार अजीज ने मरने से पहले पुलिस के सामने बयान दिया कि उसे जान की धमकी मिल रही थी। प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस घटना की जांच का आदेश दिया है।